- सबसे पहले डिमेट खाता खोलें
इससे पहले कि आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करे आपको एक डिमेट खाते की जरूरत होगी जहां आप ट्रेडिंग कर सकते है SIP खोल सकते है Mutual fund या स्टॉक मे निवेश कर सकते है। आज मार्केट मे कई ब्रोकर उपलब्ध है जैसे की zeroda – Kite , Angelone , Upstock , Grow, और Dhan जरूरी है सही ब्रोकर चुनना मैंने जो विकल्प दिये है इनमे हर किसीमे कोई न कोई खूबी या खामी है परंतु मै किसी का प्रचार नहीं कर रहा । किसीमे ब्रोकरेज रेट कम है किसी मे महिलाओं के लिए आधा ब्रोकरेज है । किसीमे खरीदार को सेंसेक्स का कॉल या पुट बेचने के लिए Limit Price पे बेचना पड़ता है तो किसीमे नहीं । किसीमे रेडीमेड watchlist होती है तो क्सिमे हर हफ्ते नई लिस्ट बनाना पड़ता है । किसीमे मार्जिन ज्यादा है तो किसीमे कम , किसीमे लीवरेज ज्यादा है तो किसीमे कम लेकिन मै कभीभी इसका समर्थन नहीं करता क्यूंकी मार्जिन या लिवरेज़ याने के एक प्रकार का कर्ज ही है जिसपर आपको ब्याज चुकाना होता है । और इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट 16 से 17 फीसदी होता है इसलिए कभीभी मार्जिन या लीवरेज लेकर ट्रेडिंग न करे । ऑप्शन मे रियल ट्रेडिंग करनेसे पहले पेपर ट्रेडिंग जरूर करे इससे आपको ट्रेडिंग का अनुभव प्राप्त होगा और नफा नुकसान का अंदाजा आ जाएगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग मे खरीददार बनना चाहीये या विक्रेता ? प्रॉफ़िट किसमे ज्यादा होता है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग की दुनिया मे आपका स्वागत है । आइये जानते है ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और इसे कैसे आसान बनाए। ऑप्शन ट्रेडिंग के दो विकल्प है जैसे के ऑप्शन बाइंग और सेलिंग इसके कई प्रकार है । Intraday Trading , Future Trading या पोजीशनल ट्रेडिंग, स्टॉक मे ट्रेडिंग और...
ऑप्शन ट्रेडिंग मे कितना पैसा लगता है ?
सबसे पहले डिमेट खाता खोलें इससे पहले कि आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करे आपको एक डिमेट खाते की जरूरत होगी जहां आप ट्रेडिंग कर सकते है SIP खोल सकते है Mutual fund या स्टॉक मे निवेश कर सकते है। आज मार्केट मे कई ब्रोकर उपलब्ध है जैसे की zeroda – Kite , Angelone , Upstock ,...
ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है और इसे कैसे करें हिंदी में ?
"ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेडिंग" का मतलब है कि वित्तीय उपकरणों के माध्यम से वित्तीय निवेश और व्यापार करना। इस विधि का प्रयोग करके व्यापारिक या निवेश करने वाले व्यक्ति विभिन्न वित्तीय उत्पादों के मूल्य के ऊपर निवेश कर सकते हैं, जिसमें ऑप्शन और फ्यूचर्स शामिल हो सकते हैं।...
Subscribe For Weekly Saving Tips
Address
1234 Divi St. #1000, San Francisco, CA 94220
Phone
(255) 352-6258