ऑप्शन ट्रेडिंग की दुनिया मे आपका स्वागत है । आइये जानते है ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और इसे कैसे आसान बनाए। ऑप्शन ट्रेडिंग के दो विकल्प है जैसे के ऑप्शन बाइंग और सेलिंग इसके कई प्रकार है । Intraday Trading , Future Trading या पोजीशनल ट्रेडिंग, स्टॉक मे ट्रेडिंग और इंडेक्स मे ट्रेडिंग । आज हम इन सारे टोपिक्स पर विस्तार से जानेंगे स्टेप बाय स्टेप। आप अगर बाज़ार का सही ज्ञान रखते है तो भाई पैसा तो बनेगा ही बनेगा चाहे आप ऑप्शन बाइ करो या सेल । वो कैसे हम बताते है ।